LIVE TVMain Slideखबर 50देश

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर घर बैठे कर सकते है अपडेट यहाँ जाने कैसे

अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती जैसे गलत नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या आपका जेंडर जैसी कोई भी गलत या अधूरी सूचना रह गई है तो ऐसी गलतियों को यूजर खुद सुधार सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड अपडेट करना है तो सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. ये आधार कार्ड के लिए सरकारी साइट है. वेबसाइट खुलने के बाद नीचे राइट साइड में दिए गए ‘Update Your Aadhaar Card’ टैब पर क्लिक करना होगा.

आधार कार्ड आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. सभी जरुरी कामों में आधार कार्ड अनिवार्य है.कई बार ऐसा होता है कि जब लोग अपना पुरना मोबाइल नंबर बदलकर नया नंबर ले लेते हैं या किसी अन्य कारण से वह अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद आसान स्टेप्स जिन्हे इस्तेमाल कर आप खुद ही ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करे ऑनलाइन - My Android City

अगर आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज पुराना मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो सबसे पहले गूगल पर जाकर UIDAI सर्च करें. इसके बाद UIDAI की वेबसाइट http://ask.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें. ऐसा करते ही वेबसाइट ओपन हो जाती है. वेबसाइट ओपन होते ही आपको टॉप पर कुछ ऑप्शन नजर आते हैं जैसे कि My Aadhaar, About UIDAI, Ecosystem, Media & Resoure और Contact & Support. इसके बाद होम पेज पर अपना फोन नंबर और कैप्चा फीड करें. इस प्रक्रिया के बाद सेंड ओटीपी के बटन पर आपको क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर ओटीपी के लिए प्रोसीड करना होगा.

Aadhaar Card Update: How to update your mobile number in the Aadhaar card at home, know in very easy steps

अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो यहां डिटेल भरकर what do yo want to update पर क्लिक कर दें.ऐसा करते ही मोबाइल नंबर सिलेक्ट पर सब्मिट करना पड़ेगा. फिर नया पेज ओपन होगा और आपसे कैप्चा मांगेगा. यहां भी आपको अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रकिया को पूरा करना है. अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई भी जरूर करें. फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करे 2 मिनट में ~ MakeHindi.com

सब्मिट करने से पहले आए नोटिफिकेशन की जांच करना न भूलें इसके बाद ही सब्मिट करें. इस प्रक्रिया के बाद यहीं से अपने पास वाले आधार सेंटर से अपना अपाइंमेंट बुक कर दें. अगले स्टेप में आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा और यहां 25 रुपए का अपडेशन शुल्क चुकाना होगा. साथ ही मोबाइल नंबर अपडेशन की जानकारी भी देनी होगी. इस प्रक्रिया के साथ ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button