बड़ी खबरविदेश

अमेरिका के हवाई हमले में सीरिया में अल-कायदा के सात नेताओं की हुई मौत

संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि यह सीरिया में अल-कायदा के सात वरिष्ठ नेताओं को पिछले हफ्ते हवाई हमले में मार दिया गया क्योंकि नेताओं ने इदलिब के पास बैठक कर रहे थे। यू.एस. मध्य कमान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

मध्य कमान के प्रवक्ता मेजर बेथ रिओर्डन ने कहा कि हड़ताल का आयोजन 22 अक्टूबर को किया गया था। उन्होंने सात नेताओं की पहचान नहीं की। उन्होंने कहा कि इन AQ-S नेताओं को हटाने से आतंकवादी संगठनों को अमेरिकी नागरिकों, हमारे सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों को धमकाने और वैश्विक हमलों को अंजाम देने की क्षमता बाधित होगी।”

उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठाकर आतंकवादी गतिविधियों को समन्वित करने के लिए सुरक्षित ठिकानों की स्थापना और रखरखाव किया जाता है। हमारे सहयोगियों और सहयोगियों के साथ, हम अल-कायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को लक्षित करना जारी रखेंगे। अमेरिका ने 15 अक्टूबर को इदलिब के पास सीरिया में अल-कायदा के खिलाफ हवाई हमला भी किया।

Related Articles

Back to top button