LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

दुनियाभर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर हुई 4.37 करोड़ से ज्यादा

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.37 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11 लाख 64 हजार के पार पहुंच गया है. अमेरिका कोरोना वायरस 89 लाख 62 हजार 783 मामलों और 2 लाख 37 हजार 45 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है.

वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार लाख 27 हजार 932 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक लाख 48 हजार 489 लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर दुनियाभर भर में अबतक कोरोना के चार करोड़ 37 लाख 74 हजार 820 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक कुल 11 हजार 64 हजार 486 लोगों की मौत हो गई. अबतक तीन करोड़ 21 लाख 78 हजार 177 लोग ठीक हुए हैं.

कोरोना वायरस अपडेट: दुनिया के किस देश में कितने लोग हैं कोरोना से संक्रमित  ? | ET Hindi

अमेरिका: केस- 8,962,783, मौत- 231,045
भारत: केस- 7,945,888, मौत- 119,535
ब्राजील: केस- 5,411,550, मौत- 157,451
रूस: केस- 1,531,224, मौत- 26,269
फ्रांस: केस- 1,165,278, मौत- 35,018
स्पेन: केस- 1,156,498, मौत- 35,031
अर्जेंटीना: केस- 1,102,301, मौत- 29,301
कोलंबिया: केस- 1,025,052, मौत- 30,348
मैक्सिको: केस- 895,326, मौत- 89,171
यूके: केस- 894,690, मौत- 44,998

Worldwide Coronavirus Updates: 4 lack 37 thousand case, 11 lakh 64 k deaths

इटली में कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिस पर काबू पाने के लिए यहां कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस दौरान यहां की 2.17 करोड़ की आबादी पर पाबंदी लगा दी गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,860 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 465,726 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 136 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,968 हो गई है.

Related Articles

Back to top button