इंफेंट्री दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सैनिकों को याद दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ‘‘इंफेंट्री दिवस’’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को देश की सुरक्षा में पैदल सैन्य टुकड़ी के योगदान पर गर्व है और उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा इंफेंट्री दिवस के विशेष अवसर पर मैं सभी रैंक के पैदल टुकड़ी के बहादुर सैनिकों को बधाई देता हूं. देश की सुरक्षा में हमारी पैदल टुकड़ी के योगदान पर भारत को गर्व है. उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी
पैदल सैन्य टुकड़ी भारतीय सशस्त्र बलों का एक अहम अंग है. देश की सुरक्षा में इसका अहम योगदान है. इसके योगदानों और गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ‘‘इंफेंट्री दिवस’’ का आयोजन होता है.बता दें कि आजादी के समय जब कश्मीर के महाराज हरि सिंह ने भारत में विलय नहीं किया
Greetings to all ranks of our courageous infantry on the special occasion of Infantry Day. India is proud of the role played by the infantry in protecting our nation. Their bravery continues to motivate millions. pic.twitter.com/R3GmvUcXhf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2020
तो उसके बाद पाकिस्तान की ओर से 5 हजार से ज्यादा हमलावर कबायलियों ने कश्मीर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद महाराज हरि सिंह ने भारत से मदद ली और भारत ने अपनी सिख रेजिमेंट के पैदल सैनिकों की टुकड़ी को कश्मीर भेजकर उसे 27 अक्टूबर, 1947 को कबायलियों से आजाद कराया.
जिसके बाद से इसी दिन को भारतीय थल सेना ने पैदल सैनिकों की बहादुरी और साहस के सम्मान के लिए इसी दिन को ‘इंफेंट्री दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया.