LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आए 43,893 नए मामले

देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है, सरकार की ओर से भी लोगों से एतियात बरतने की अपील की जा रही है. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,893 नए मामले सामने आए हैं. वहीं,508 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को करीब तीन महीने बाद 36469 मामले आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 52050 नए मरीज, 803 लोगों की मौत -  uttamhindu

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आज बताया है कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.5% है जबकि रिकवरी रेट 90.62% है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.

India Covid-19 Updates: देश में बीते 24 घंटे में 43,893 नए केस, संक्रमितों  की संख्या 80 लाख के करीब पहुंची - Coronavirus latest updates in hindi with  new covid infections indias total

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,363 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,54,028 हो गई. राज्य में कोविड-19 से 115 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,463 हो गई. इस महामारी से 7,836 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,78,496 हो गई हैं. राज्य में अभी 1,31,544 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.

Related Articles

Back to top button