नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे थे. इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाशों को गोली लग गई. जिसके बाद दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज हो रहा है. मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक बार फिर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूट ली. शातिर बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसी दौरान दादरी पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर उन्हें रुकने को कहा. इस दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं. इन पर लगभग दर्जनभर लूटपाट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. दोनों पकड़े गए बदमाशों की पहचान साबिर और नाजिम के रूप में हुई है. इनमें से साबिर शातिर किस्म का लुटेरा है. यह गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर वापस बुलंदशहर चला जाता है.
पुलिस ने शातिर बदमाशों के पास से लूटी हुई बुलेट मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर एक युवक से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ़ नाकाबंदी कर उन्हें धर दबोचा और कुछ ही देर में लूट की घटना का खुलासा कर लुटेरों से मोटरसाइकिल बरामद कर ली.