लखनऊ की ओर बढ़ा किसानो का काफिला किया जायेगा धान खरीद को सुलभ
धान की खरीद को लेकर परेशान हरदोई के किसान लखनऊ की ओर बढ़ रहे हैं। विधानसभा होते हुए अयोध्या की ओर जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन यूनियन के बैनर तले किसान आंदोलित हैं।
उनकी मांग है धान खरीद को सुलभ किया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही किसानों से खरीद हो। बिचौलियों को दखल खत्म किया जाए। जिम्मेदार अधिकारियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे। किसान हरदोई की नवीन गल्ला मंडी में जमा हो रहे हैं। वहां से लखनऊ की ओर बढ़ेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि जनपद हरदोई में किसानों का धान 10 दिन से तोला नहीं जा रहा है। 10 दिन से किसान परेशान हैं। फिर भी धान नहीं तोला जा रहा है। आलोक वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं, जहां पर धान की खरीदारी में शिकायत होगी वहां के जिला अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी । इसलिए ये कार्रवाई कब होगी, किसान जानना चाहते हैं। किसान जनपद हरदोई के नवीन गल्ला मंडी में उपस्थित हैं।
10 दिन से धान के लिए परेशान है फिर भी उनका धान नहीं तोला जा रहे हैं। इसलिए किसानों ने फैसला लिया है कि वह विधानसभा के रास्ते अयोध्या की तरफ प्रस्थान करेंगे। सरकार चाहे तो किसानों से मिल करके उनका धान तुलवा दे। किसान हरनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में अयोध्या की तरफ प्रस्थान करेंगे।