चीनी उत्पादों के विरोध का असर दिखा अब बाजारों में भी
ड्रैगन पर भारतीयों की आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. जिसका असर बाजारों में साफ दिखने लगा है. अब लोग खुलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने लगे हैं. देश की आर्थिक रीढ़ कहे जाने वाले कारोबारी भी चीनी उत्पाद न खरीदने का आह्वान कर रहे हैं. जिससे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को और भी बल मिल रहा है.
कानपुर के प्रमुख इलेक्ट्रिक बाजारों में एक मनीराम बगिया बाजार में इस बार दीवाली की धूम है. दीपावली के पहले बाजार रंग-बिरंगी झालरों से गुलजार है. बस फर्क यह है कि इस बार 50 फीसदी जगमगाहट मेक इन इंडिया की है.
इस बार बाजार में जहां चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बैनर साफ देखे जा सकते हैं. व्यापारियों ने विरोध के बैनर लगाकर चीनी उत्पादों के लिए अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है. वहीं, आम नागरिक भी ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों के प्रति लगाव जता रहे हैं.
बता दें कि केवल दीपावली पर्व पर ही करोड़ों का व्यापार करने वाला यह बाजार पहले चीनी उत्पादों से पटा रहते था. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से सरकार के अभियान और चीनी खटास का असर इस बाजार में साफ दिखता है.