व्यापार

वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता, चांदी में आई मामूली तेजी, जानिए आज के भाव

सोने की वायदा कीमतों में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:41 बजे दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 85 रुपये यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 50,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 50,495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, फरवरी, 2021 में अनुबंध वाले सोने का मूल्य 84 रुपये यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 50,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट बुधवार को 50,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:41 बजे दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 14 रुपये यानी 0.02 फीसद की तेजी के साथ 60,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 60,138 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मार्च 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 80 रुपये यानी 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 61,837 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 61,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

Related Articles

Back to top button