LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा 75 सवारियों से भरी बस पलटी

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर खंती में पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। कई घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

गुरुवार को दिल्ली से करीब 75 सवारियां लेकर बस चालक बिहार के लिए रवाना हुआ था। औरास क्षेत्र के कोइलियाखेड़ा गांव के पास ड्राइवर को नींद आ जाने से बस अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई। हादसे के समय ज्यादातर सवारियां नींद में थीं।

दिल्ली से बिहार जा रही 75 सवारियों से भरी बस पलटी, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर  हुए हादसे में एक की मौत, 14 लोग घायल - delhi se bihar ja rahi bus agra-lucknow  express

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस व यूपीडा कर्मियों को सूचना दी। यूपीडा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकलवाया और औरास पीएचसी भेजा।

Lucknow Agra Expressway Road Accident Latest News And Updates: Private Bus  Overturned On Agra Lucknow Expressway One Died And 27 Injured In Unnao  District Uttar Pradesh | आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती बस

जहां डॉक्टर ने भंगरिया अचल पारू गांव निवासी राम बहादुर के चौबीस वर्षीय बेटे राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक इलाज के बाद 14 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर हसनगंज एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा व बांगरमऊ सीओ अंजनी राय फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ घायलों को जिला अस्पताल भी भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button