आज जीएसटी काउंसिल की बैठक, हो सकते हैं कई बड़े फैसले
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की आज 29वीं बैठक है, जिसमें छोटे कारोबारियों को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं. इसके अलावा भी इस दौरान पेट्रोल-डीजल, डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक को लेकर भी बातचीत हो सकती है. गौरतलब है कि जुलाई में जून के मुकाबले जीएसटी का कलेक्शन बढ़ा है.
पिछले दिनों सरकार की ओर से जारी किये आंकड़ों के अनुसार जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये का टैक्स जीएसटी रहा है. इससे पहले 95,610 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा जीएसटी कलेक्शन में केंद्रीय जीएसटी की हिस्सेदारी 15,877 करोड़ है जबकि राज्य जीएसटी इस महीने 22,293 करोड़ रुपये रहा है.
खबरों की माने तो जीएसटी काउंसिल की 29वीं बैठक में बिस्किट, चावल, बर्तन, भुना चना, दलिया पर जीएसटी की दर कम करने पर भी फैसला आ सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले हुई 28वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए थे. जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की यह दूसरी बैठक है.
29वीं बैठक में इन खास मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
1. जॉबवर्क पर सबसे कम 5 फीसदी का टैक्स स्लैब पर चर्चा हो सकती है.
2. सभी अकाउंट से क्रॉस पेमेंट की सुविधा पर चर्चा हो सकती है.
3. रिटर्न फाइल न करने तक डीलर एंट्री में बदलाव पर चर्चा.
4. बिस्किट, चावल, बर्तन, भुना चना, दलिया पर जीएसटी की दर कम करने पर भी फैसला हो सकता है.
5. सेवाओं को कंपोजिशन स्कीम के तहत चर्चा हो सकती है.