जब उठा Bigg Boss 14 में नेपोटिज्म का मुद्दा तो सलमान खान राहुल वैद्य पर भड़क उठे
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में महीनों से नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है. यह मामला अभी भी शांत नहीं हो सका है. आए दिन इंसाइडर और आउटसाइडर्स को लेकर डिबेट होती रहती है. इस बीच टीवी जगत के सबसे विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस में भी नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसे लेकर शो के होस्ट सलमान खान काफी नाराज हैं. अभी तक सलमान खान ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी.
लेकिन, जब उनके ही शो में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा तो वह कुछ बोले बिना नहीं रह पाए, जिसके बाद वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान राहुल वैद्य पर भड़कते हुए नजर आए. दरअसल, राहुल वैद्य हाल ही में जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे, जिसे लेकर सलमान खान ने राहुल वैद्य की क्लास लगानी शुरू कर दी.
https://twitter.com/suzybb14/status/1322270991217733633?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322270991217733633%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Ftv-bigg-boss-14-weekend-ka-vaar-salman-khan-classes-rahul-vaidya-about-nepotism-comment-against-jaan-kumar-sanu-ps-3318383.html
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य से कहते हैं कि बिग बॉस वह प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की जाए. इस हफ्ते की शुरुआत में राहुल ने कहा था कि जान – लोकप्रिय पार्श्व गायक कुमार सानू के बेटे हैं और नेपोटिज्म के चलते बिग बॉस में उन्हें काम मिला है. जब सलमान ने जान से पूछा कि क्या उनके पिता ने कभी उन्हें काम दिलाने के लिए सिफारिश की है तो गायक ने कहा, ‘नहीं सर, मेरे पिता ने कभी मेरी सिफारिश नहीं की.