Main Slideदेशबड़ी खबर

दो मीटर लंबा जुर्माना दिखाया पुलिस ने शख्स का दिमाग चलना बंद हुआ:-

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सब्जी विक्रेता को बिना हेलमेट स्कूटर चलाना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा का जुर्माना लगाते हुए युवक का चालान काट दिया | यह जुर्माना यातायात उल्लंघन को लेकर लगाया गया है | मड़ीवाला के रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोक दिया लिया था, लेकिन शख्स का दिमाग तब चलना बंद हो गया, जब उसने दो मीटर लंबे जुर्माने को देखा, जिसका कुल टोटल 42,500 रुपये बैठता था | अरुण बताते हैं कि ये जुर्माना उनके सेकेंड हैंड स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा है |

11 महीने में 101 बार तोड़ा ट्रैफिक नियम, अब मिला 57 हजार रुपये का 5.5 फीट  लंबा चालान | bengaluru man broke traffic rules 101 times in 11 months -  Hindi Oneindia

वहीं मदीवाला पुलिस के अनुसार, उक्त अरुण कुमार ने 77 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके लिए अब उसे अदालत में 42,500 रुपये देने होंगे | पुलिस ने उसका स्कूटर जब्त कर लिया है | विभाग से ये जवाब मिलने के बाद अरुण कुमार ने पैसे की व्यवस्था करने और उसका कोर्ट में भुगतान करने के लिए कुछ समय मांगा है |

Related Articles

Back to top button