Main Slideदेशबड़ी खबर

अब निश्चिंत होकर जाएं ब्यूटी पार्लर, योगी सरकार की क्या है गारंटी आइये जानते है :-

देश में कोविड महामारी के बीच त्यौहारों का सीजन दस्तक दे चुका है | इस दौरान सजना, संवरना, शॉपिंग, अच्छे कपड़े पहनना हर किसी को पसंद है | हालांकि इस बार ये सब कुछ बेहद संभलकर करना होगा, क्योंकि अब तक कोरोना की दवाई नहीं है, ऐसे में ढिलाई जानलेवा हो सकती है | देश में सुहागिन महिलाओं के सबसे बड़े त्यौहार करवाचौथ को लेकर कम से कम उत्तर प्रदेश की महिलाओं को अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि इस दौरान उनके सजने-संवरने में प्रदेश की सरकार भी उनकी मदद कर रही है | योगी सरकार ने त्यौहारों के सीजन को देखते हुए मेंहदी आर्टिस्ट और ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों की कोविड-19 जांच करा रही है | शुक्रवार से प्रदेश में करवा चौथ को देखते हुए मेंहदी आर्टिस्ट और ब्यूटी पार्लर कर्मचारियों की कोरोना जांच शुरू भी हो चुकी है | ताकि महिलाएं निश्चिंत होकर त्यौहार की तैयारी कर सकें और उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की चिंता सरकार करेगी |

ब्यूटी पार्लर जाना भी पहुंचा सकता है आपको अस्पताल – जान लें कैसे और हो जाए  सतर्क

त्यौहारों और सर्दी के मौसम को ध्‍यान रखते हुए यूपी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए नए दिशा निर्देशों को जारी किया है | अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड में कोरोना के केसों की संख्‍या में इजाफा होने की आशंका है | बदलते मौसम में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में यूपी सरकार ने ग्रुप टेस्टिंग करने के निर्देश जारी किए हैं | नवंबर और दिसंबर महीने को ध्‍यान रखते हुए यूपी सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में निर्धारित लक्ष्‍य के तहत आरटीपीसीआर और परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं | यौहारों व जाड़े को देखते हुए प्रदेश में 29 अक्‍टूबर से 12 नवंबर तक ग्रुप टेस्टिंग की जाएगी | जिसके तहत अलग-अलग वर्गों के लोगों की टेस्टिंग अलग-अलग दिनों में की जाएगी | जिसके तहत फ्रंट लाइन वर्कस, दुकानदारों, वेंडर्स समेत पटाखा बाजार और ब्‍यूटी पार्लर में कार्यरत लोगों की जांच कराई जाएगी | ग्रुप टेस्‍टिंग के तहत हर जिले में 30 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 50 प्रतिशत रोजाना एंटीजन टेस्‍ट इन ग्रुप से कलेक्‍ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं |

Related Articles

Back to top button