मुख़तार के बाद लगा उसके भाई अफ़ज़ल का नंबर सांसद हैं तो क्या राज यो योगीनाथ का ही है :-
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज, यह रिपोर्ट फरहत अंसारी पर अवैध संपत्ति के मामले में हुई है | लखनऊ के हजरतगंज थाने में आपराधिक षड्यंत्र समेत 6 अन्य धाराओं में ये एफआईआर दर्ज की गई है | फरहत अंसारी, बाहुबली मुख़्तार अंसारी की भाबी हैं |
जांच के मुताबिक आरोप है कि फरहत अंसारी और उनके परिवार वाले लखनऊ के डालीबाग इलाके में जिस मकान में रह रहे हैं, वह करीब 4000 वर्ग फीट पर बना है, जबकि यह जमीन निष्क्रांत संपत्ति के अंतर्गत आती है | जानकारी के मुताबिक, जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर जिला प्रशासन ने ये एफआईआर दर्ज कराइ है | इसमें निष्क्रांत संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है | जबकि आईपीसी की धारा 120बी, 420, 447, 448 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है |
यह संपत्ति राज्य सरकार ने किसी भी रूप में उन्हें आवंटित नहीं की है | इसी आरोप में उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है | सूत्र बताते है की कागजी कार्रवाई करने के बाद यह संपत्ति खली करवाने के साथ-साथ एलडीए इसे इसे तोड़ने की तैयारी भी कररह है | अब जल्द ही अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जा सकता है |
आपको बता दें, कि निष्क्रांत संपत्ति वो जमीन या संपत्ति है जो आजादी से पहले उनकी थी जिसे लोग आजादी से पहले या बाद में भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे | उनकी जमीने यूँ ही पड़ी रहीं और बाद में उस पर किसी ने कब्ज़ा कर लिया |