शाहरुख की वजह से ऐश्वर्या राय को छोड़नी पड़ी कई फिल्मे एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा:-
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री कई मौकों पर दर्शकों का दिल जीतती आई है. लेकिन, कब रिश्तों के समीकरण बदल जाए, ये बता पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ हुआ था, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के बीच. एक्ट्रेस ने एक बार खुद ही एक किस्सा शेयर किया था जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए थे |
सिमी गरेवाल के शो में बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने इस पर चर्चा की थी. एक्ट्रेस से जब सिमी गरेवाल ने पूछा कि उनके करियर में एक ऐसा भी दौर था, जब उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि मैं इस पर क्या कहूं. क्या जवाब दूं. हां ये सच है कि उस समय मुझे कुछ फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन, अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि मुझे उन फिल्मों से निकाल दिया गया और इसे लेकर मुझे कुछ स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया. मुझे नहीं पता, ऐसा क्या हुआ |
इन फिल्मों में शाहरुख खान की प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी के साथ आई सुपरहिट फिल्म वीर जारा भी शामिल थी. फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था, लेकिन अचानक ही फिल्म से ऐश्वर्या राय को हटा दिया गया. खुद शाहरुख खान ने एक बार इस पर अफसोस जाहिर किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद खुलासा किया था कि पहले वह फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने जा रहे थे |
शाहरुख ने कहा था कि वे ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ में ज्यादा ही एक्टिव हो गए थे, जो कि उन्हें नहीं होना चाहिए था. शाहरुख के इस बयान पर ऐश्वर्या राय ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने खुद कभी किसी फिल्म के लिए इनकार नहीं किया. ऐश्वर्या ने यह भी कहा था कि बड़ी फिल्मों से यूं अचानक बाहर कर दिया जाना काफी दुखद होता है |