आगरा में गर्ल्स ने हेल्थ तथा फिटनेस के नाम किया अपना संडे दिखा काफी ज़्यादा क्रेज़ :-
संडे को शहर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन की धूम रही। इसमें शहर के सैंकड़ों युवाओं ने पाíटसिपेट किया और शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली एमजी रोड पर साइकिल चलाई। कुल मिलाकर संडे हेल्थ और फिटनेस के नाम रहा।
बाइकथॉन सीजन-12 का क्रेज गर्ल्स में काफी रहा। सैंकड़ों गर्ल्स ने इसमें पाíटसिपेट किया। साइकिल रैली को लेकर कॉलेज गर्ल्स और ब्वॉयज में गजब का उत्साह दिखा। सुबह पांच बजे से ही एमजी रोड पर साइक्लिस्ट्स का स्टेडियम की ओर जाना शुरू हो गया। इसके बाद एंट्री प्वॉइंट पर साइक्लिस्ट्स की लंबी लाइन लग गई। सभी पाíटसिपेंट्स जोश से लबरेज नजर आ रहे थे और जोश हाई होने के नारे लगा रहे थे। इसके बाद सभी पाíटसिपेंट्स को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। फ्लैग ऑफ से पहले साइक्लिस्ट्स ने पूरा डिसिप्लिन मेंटेन किया। फ्लैग ऑफ होने के बाद सभी साइक्लिस्ट्स सेंट जोंस चौराहे पर होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद क्लोजिंग सेरेमनी में छह लकी विनर्स को साइकिल मिली।