मध्य प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने पाटीदार से की मुलाकात, रखी टिकट की मांग…
भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को पाटीदार, कोरी-कोली और बलाई समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इन समाजों के लोगों ने करीब 40 सीटों से अपने-अपने लोगों को टिकट देने की मांग रखी। कमलनाथ ने समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें सच्चाई का साथ देने की अपील की।
पाटीदार समाज के 19 जिलों के प्रतिनिधियों ने कमलनाथ से मुलाकात की। समाज के लोगों के साथ कमलनाथ ने सभागार में बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। समाज के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने कमलनाथ को बताया कि प्रदेश के करीब 22 जिलों के 1700 गांवों में पाटीदार समाज के परिवार रहते हैं। उन्होंने करीब 15 सीटों पर टिकट देने की मांग की है।
इस बैठक में कोरी-कोली समाज के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार भी शामिल थे। समाज ने करीब 10 विधानसभा क्षेत्रों में अपने समाज का प्रभाव बताया और वहां से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखी। इसी तरह बलाई समाज के रतलाम से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी कमलनाथ से समाज के नेताओं के लिए टिकट मांगा।