Main Slideदेश

भारतीय तटरक्षक जहाज C-452 का आज राजन बारगोत्रा के हाथों होगा शुभारंभ

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मंगलवार को भारतीय तटरक्षक जहाज C-452  को उतारा जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी सीबोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक राजन बारगोत्रा के हाथों इसका शुभारंभ होगा।  इस जहाज को देश में डिजाइन किया गया है। सूरत के लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजनाओं के तहत इसका निर्माण और डिजाइनिंग की गई है।

ICG ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के पहलों के तहत  सूरत के  M/s  LandT द्वारा  स्वदेश निर्मित  भारतीय तट रक्षक जहाज  C-452 को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CGC (WS) के ADG राजन बारगोत्रा  के हाथों शुभारंभ किया जाएगा।’ इससे पहले मई माह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने गोवा में (ICGS) सैशे (Sachet) और दो नावों (interceptor boats, IBs) C-450 और  C-451 का शुभारंभ किया था।

Related Articles

Back to top button