दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली मेट्रो यात्रियों कोमिला तोहफा, अब सफर होगा और आसान, अब घर तक पहुंचाएगा ‘Uber’

दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशन पर 100 ई-रिक्शा तैनात करने का एलान किया है, जिससे मेट्रो अपने घर तक सुरक्षित सफर कर सकें। मेट्रो यात्रियों को इसका लाभ यह होगा कि अब उन्होंने अन्य साधना का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही ये ई-रिक्शा उन्हें उपलब्ध होंगे। उबर कैब के ऐप से भी ई-रिक्शा को बुक कराया जा सकेगा। यानी अब मेट्रो यात्रियों जल्द से अपने घर पहुंच सकेंगे और वह भी बिना इंतजार किए।

इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे ई-रिक्शा

ब्ल्यू लाइन मेट्रो (Metro’s blue line)

  • अशोका पार्क मेन (Ashok Park Main)
  • डाबड़ी मोड़ (Dabri Mor)
  • ईएसआइ दारापुर (ESI Basaidarapur)
  • इंदरलोक (Inderlok)
  • जनकपुरी ईस्ट (Janakpuri east)
  • जनकपुरी वेस्ट (Janakpuri west)
  • कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन (Kanhaiya nagar metro)
  • केशवपुरम (Keshav Puram)
  • मादी पुर (Madipur)
  • मायापुरी (Mayapuri)
  • मोतीनगर (Moti Nagar)
  • पश्चिमी विहार (Paschim Vihar East)

इन स्टेशनों को मिलाकर कुल 29 मेट्रो स्टेशनों पर उबर ने ई-रिक्शा लॉन्च किया है। ई-रिक्शा लॉन्च करने के मौके पर उबर के उत्तर पश्चिमी भारत के जनरल मैनजर शिवा शैलेंद्रन  (Shiva Shailendran, General Manager, North and West India, Uber) ने कहा कि  पिछले कुछ महीनों के दौरान लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हैं।

इस पर भी ध्यान दें

यात्रा के दौरान लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अगर कोई गड़बड़ी होने पर यानी नियमों के उल्लंघन पर यात्री और ई-रिक्शा दोनों यात्रा रद कर सकते हैं। वह भी किसी हर्जाने के। मसलन, किसी यात्री ने मास्क नहीं पहना है या फिर किसी ड्राइवर ने मास्क नहीं पहना है तो यह स्थित बनेगी। उबर ने एक बयान मे ंकहा है कि उसने 2 लाख सैनिटाइजर की बोतल और 30 लाख मास्क ड्राइवरों को मुहैया कराए हैं।

Related Articles

Back to top button