Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

गाड़ी सीज हुई तो भड़के कांग्रेस के पूर्व सांसद बोले- मोदी, योगी की नहीं है हैसियत कि पंजे को आने से रोक सकें :-

उत्तर प्रदेश में कानपुर के घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर मोड़ पर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राकेश सचान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व सांसद अपनी गाड़ी सीज किए जाने से भड़के हुए हैं और सीओ से कह रहे हैं कि इससे पुरस्कार मिल जाएगा क्या तुमको? साथ ही सांसद कहते दिख रहे हैं कि योगी मोदी की नहीं है हैसियत की पंजे को आने से रोक सके. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल कानपुर पुलिस ने चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व सांसद राकेश सचान का काफिला रोक लिया. पुलिस ने कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री सहित गाड़ी को सीज कर दिया. आरोप है कि चुनाव के दिन कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री लेकर गाड़ी घूम रही थी. उधर गाड़ी सीज होने से बौखलाए पूर्व सांसद राकेश सचान सीओ पर भड़क उठे. पूर्व सांसद ने सीओ से कहा कि, ‘योगी मोदी की नहीं है हैसियत की पंजे को आने से रोक सके.’ यही नहीं सीओ सीओ को हड़काया, ‘इससे पुरस्कार मिल जाएगा क्या, तुमको!

BJP नेता ने कहा : योगी जी वहां के CM हैं, मैं जानता हूं उनके प्रदेश में  गाड़ी कभी भी पलट जाती है… | Khabar Uttarakhand News

सांसद ने कहा कि चलिए हम थाने चल रहे हैं, इस पर सीओ ने साफ कर दिया कि आप दूसरी गाड़ी मंगवा लें, ये गाड़ी सीज हो रही है और इससे आप थाने नहीं आ सकते |

उधर दूसरी तरफ घाटमपुर उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बिना मास्क के मतदान केंद्र पहुंचें लोगों को मास्क भी बांटे. आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा अभी तक किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है.वहीं डीआईजी ने बताया कि 15 से 16 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हुई थी, जिसे सही किया जा रहा है.11 बजे तक घाटमपुर में 14.76 फीसदी वोटिंग उधर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया, सुबह 11 बजे तक सभी सीटों पर कुल 18.49 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें नौगांव सादात में 23.41 प्रतिशत, बुलंदशहर में 19 फीसदी, टुंडला में 17 फीसदी, बांगरमऊ में 22.24 फीसदी, घाटमपुर में 14.76 फीसदी, देवरिया में 18 फीसदी और जौनपुर की मल्हनी में 15 फीसदी मतदान हुआ है |

Related Articles

Back to top button