CM नीतीश का बड़ा बयान-आरक्षण कोई छीन नहीं सकता, देंगे हर कुर्बानी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आरक्षण को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती। किसी ने एेसी कोशिश की तो हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण है और हमेशा रहेगा। जो निगेटिव बात करते हैं करें, हम निगेटिव बात नहीं करते।
मुख्यमंत्री आज पटना के उद्योग भवन में अनुसूचित जाति और जनजाति उद्यमी योजना को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 95 लाख महिलाएं बिहार में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जीविका अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में उद्यमियों के लिए 3300 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 500 उद्यमियों का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवम जनजाति उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमियों की ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा जिसे उद्यमियों को 84 किस्तों में करना होगा भुगतान।.उद्यमी को ऋण की राशि में 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।