LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 46,254 नए मरीज

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटे में 46,254 नए केस सामने आए हैं. वहीं 514 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 83,13,877 हो गए हैं, वहीं अब तक 1,23,611 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह घटकर 5,33,787 पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 7,618 की गिरावट आई है.

इस बीच राहत की खबर है कि अभी तक कुल 76,56,478 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 53,387 मरीज कोरोना से ठीक हुए. आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.जिसमें 12,09,609 सैंपल कल जांचे गए.

India Coronavirus Cases And Death Updates 04 November 2020 | कोरोना अपडेट:  पिछले 24 घंटे में सामने आए 46,254 नए मरीज, 514 लोग हार गए जिंदगी की जंग

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,725 नए मामले पाए गए हैं, जोकि किसी एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. दिल्ली में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है. इससे पहले 30 अक्टूबर को 5,891 नए मामले दर्ज किए गए थे.

Coronavirus India Update Total Death 1389 Positive Case 42836 Cured 11762 - 24  घंटे में कोरोना वायरस से देश में 83 लोगों की मौत, 2573 नए मामले; अब तक कुल  42836 मरीज, 1389 मौतें

दिल्ली सरकार के जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में 48 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है. यहां अब तक 3,60,069 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 36,375 है.

Coronavirus: देश में कोरोना केस 24 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 67  हजार नए मरीज

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,211,990 से अधिक लोग इस बीमारी के कराण जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,320,376 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,211,996 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां क्रमश: 9,376,293 मामले और 232,529 मौतें दर्ज हुई हैं.

Related Articles

Back to top button