वेस्टइंडीज को दो बार T20 विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बनाए कुल 11 हजार इंटरनेशनल रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दिसंबर 2018 में आपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से सैमुअल्स वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने नहीं उतरे थे। बुधवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उनके संन्यास की खबर की पुष्टी की गई।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बताया कि सैमुअल्स ने बोर्ड को बताया था कि वह जून में संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2018 में खेला था। 39 साल के सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मुकाबले खेले है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन है जबकि गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 150 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए हैं।
टी20 चैंपियन टीम का रहे हिस्सा
सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए दो टी20 विश्व कप फाइनल मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई थी। साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 56 गेंद पर 78 रन की पारी खेली थी। कोलकाता में साल 2016 में खेले गए टी 20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन की मैच जिताउ पारी खेली थी।