Main Slideदेशबड़ी खबर

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑर्डर करें पीवीसी कार्ड, मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार :-

आज के समय में हम सभी के लिए आधार एक जरूरी कार्ड है, जिसके बिना हम अपने घर से लेकर सरकारी कामकाज के बारे में सोच भी नहीं सकते तो ऐसे में आपके पास आधार होना बहुत ही जरूरी है | इसी को देखते हुए UIDAI ने अपभोक्ताओं के लिए एक और खास सुविधा दी है. UIDAI ने ट्वीट करके बताया कि अगर आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर पाएंगे.
जारी किया था PVC कार्ड
UIDAI ने कार्ड की सेफ्टी को देखते हुए हाल ही में Aadhaar PVC कार्ड की शुरुआत की है. कोई भी आधार कार्डधारक UIDAI की वेबसाइट से नया PVC Card ऑर्डर कर सकता है. UIDAI ने बताया है कि नए पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) Aadhaar Card को कैरी करना बहुत आसान है. इसका साइज काफी छोटा होता है आप इसे वॉलेट में आराम से रख सकते हैं |

Aadhaar PVC Card: know how to raise request without Non Registered Mobile  Number UIDAI अब किसी भी मोबाइल नंबर से OTP भेजकर मंगवाएं पीवीसी आधार कार्ड,  जानें पूरी खासियत

UIDAI ने ट्वीट में लिखा, ”#AadhaarInYourWallet क्या आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है? चिंता मत करिए, आप अपने आधार पीवीसी कार्ड के ऑर्डर के ऑथेंटिकेशन के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर क्लिक कीजिए

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना इस तरह ऑर्डर करें कार्ड –
>> आपको सबसे पहले आधार नंबर या वर्चुअल आईडी या ईआईडी में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा.
>> इसके बाद में कैप्चा कोड डालना है.
>> अब ‘My Mobile number is not registered’ के सामने दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करना होगा.

>> बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का विकल्प आ जाएगा.
>> यहां मोबाइल नंबर डालें और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए |
>> इसके बाद फिर आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा और आप नया पीवीसी कॉर्ड ऑर्डर कर पाएंगे

PVC पर प्रिंट कराने के लिए देनी होगी फीस
PVC कार्ड पर आधार प्रिंट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी. आपको बता दें पीवीसी कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है. इसका अधिकार प्रयोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है |

आधार रीप्रिंट: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी प्रिंट करा सकते हैं आधार,  यह है तरीका | ET Hindi
पीवीसी आधार की खासियत नए पीवीसी आधार कार्ड पहले के आधार कार्ड के मुकाबले सुरक्षा के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी में भी काफी बेहतर है | आधार पीवीसी कार्ड आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. नए आधार कार्ड की प्रिंटिंग क्वालिटी बेहतर की गई है | UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किए हैं जिसमें गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रोटेक्स्ट लगाए गए हैं |

Related Articles

Back to top button