LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

करवा चौथ पर पतियों के लिए एक्ट्रेस काजोल ने शेयर किया ये मीम

अपने अटल सुहाग के लिए महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी अपने पति की लंबी उम्र की दुआ कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इस खास मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्नियों के लिए बल्कि पतियों को खास हिदायत दे रही हैं. सोशल मीडिया पर काजोल के स्टोरी पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर काजोल काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो को साथ वह कई बार मीम्स भी शेयर करती हैं. काजोल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम शेयर करते हुए पतियों को हिदायत दे डाली है. इस मीम में लिखा है कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, करवा चौथ के भरोसे ना रहें.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स के जरिए अजय देवगन और काजोल देवगन एकसाथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस प्रॉडक्शन हाउस के तहत फिल्म ‘त्रिभंगा’ बनने वाली है, जिसे रेणुका शहाणे डायरेक्ट करेंगी.

Bollywood, Kajol, Karva Chauth, social media, Kajol shared meme, Kajol advice on Karva Chauth, Karva Chauth 2020, बॉलीवुड, काजोल, करवा चौथ, सोशल मीडिया, काजोल ने शेयर किया मीम, करवा चौथ पर काजोल की सलाह, करवा चौथ 2020

काजोल बड़े पर्दे पर पिछली बार तानाजी: द अनसंग वारियर में देखाी गई थीं. इस फिल्म में काफी समय के बाद वह पति अजय देवगन की हीरोइन के रूप में नजर आई थीं. अजय ने फिल्म में शिवाजी महाराज के दाहिने हाथ रहे तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था और काजोल उनकी पत्नी सावित्री बाई मालुसरे बनी थीं. इसके बाद काजोल ने शॉर्ट फिल्म देवी में भी काम किया था.

Related Articles

Back to top button