शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने करवा चौथ के मौके पर जबरदस्त मीम किया शेयर
आज देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन शादीशुदा सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
वहीं इस खास दिन को बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाती हैं. शाम तक सभी एक्ट्रेसेस अपने पति के साथ करवा चौथ स्पेशल फोटो भी शेयर करती दिखाई देंगी. वहीं इस बीच शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने करवा चौथ के मौके पर जबरदस्त मीम शेयर किया है. खास बात ये भी है कि उन्होंने ये मजेदाक मीम अपने पिछले करवा चौथ की तस्वीर से ही बनाया है.
Happy Karva Chauth ❤️ pic.twitter.com/2OncbZjVXc
— Raj Kundra (@TheRajKundra) November 4, 2020
राज कुंद्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ये मीम शेयर किया है. उनके मीम में शिल्पा शेट्टी सजी-धजी नजर आ रही हैं और वो करवा चौथ की रस्मों के मुताबिक अपने हाथों चलनी थामे राज का चेहरा देख रही हैं. लेकिन इस तस्वीर में मीम का ट्विस्ट देते हुए बताया गया है कि करवा चौथ पर दिल भर से बिना कुछ खाए-पिए व्रत कर रही पत्नियों को अपने पति के चेहरे में क्या नजर आता है. यहां देखें राज द्वारा शेयर किया गया मीम-
बता दें कि राज और शिल्पा शेट्टी कई बार अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ऐसे फनी फोटोज और वीडियो शेयर करते दिख जाते हैं. वहीं उनके फैंस को इन दोनों की ये मजेदार कैमिस्ट्री खूब भाती भी है.