उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद करने की मांग :-
वर्तमान में जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के सदन में अनुपस्थित रहने के कारण विधानसभा सदस्यता पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। वाराणसी के रहने वाले सुधीर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद करने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से याचिका लगाई है। सुधीर सिंह ने अपने वकील असोक पांडे के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 190 (4) के प्रावधानों के तहत अंसारी को हटाने की गुहार लगाई। माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष होने का दावा करते हुए सुधीर सिंह ने कहा कि यदि लगातार 60 दिन तथा एक सत्र में अनुपस्थित रहने और दायित्व का निर्वाह नहीं कर पाने वाले विधायक की सदस्यता को रद किया जा सकता है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने न तो समय-समय पर सदन की बैठकों में हिस्सा लिया और न ही जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान विधानसभा ने 2017 में अपनी बैठकें शुरू की थीं। याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने इतनी लंबी अवधि के लिए सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति भी नहीं मांगी है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया कि वह मऊ सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि यह खाली है और चुनाव आयोग द्वारा नए सिरे से चुनाव अधिसूचित किया जाता है। याचिकाकर्ता के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव कराकर जनता को राहत दी जा सकती है।