विराट कोहली का आज है जन्मदिन उनको सोशल मीडिया पर मिल रही है ढेरो बधाइयां :-
आईपीएल 2020 में बिजी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए। हालांकि बर्थडे मनाने के लिए विराट भारत में नहीं है मगर यूएई में उनके साथ लेडी लव अनुष्का शर्मा मौजूद हैं। विराट को उनके साथियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। कुंबले से लेकर रैना, साहा और पांड्या तक सभी अपने कप्तान को बर्थडे विश कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे अनिल कुंबले ने विराट को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे विराट कोहली, बेस्ट विशेज।’
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रहे युवराज सिंह ने विराट के साथ एक पार्टी वाली तस्वीर पोस्ट कर जन्मदिन की बधाईयां दी। युवी ने कैप्शन में लिखा, ‘जनमदिन मुबारक हो किंग कोहली @imVkohli महान भारतीय बल्लेबाज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई! जहां भी रहो बस खुश रहो। चौके, छक्के मारते रहो। प्लेऑफ के लिए शुभकामनाएँ! ‘
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी कोहली को बर्थडे विश किया। रहाणे ने विराट की एक टेस्ट मैच में जीत वाली खुशियों की तस्वीर पोस्ट की।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी विराट को विश किया। रैना ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कोहली, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको हमेशा सफलता मिले।’
भारतीय विकेटकीपर रिद्घिमान साहा ने भी ट्वीट किया। वह लिखते हैं, ‘जन्मदिन मुबारक @imVkohli आपके साथ बहुत सारा समय बिताया, आशा करता हूं ये आगे जारी रहेगा। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..बहुत प्यार और शुभकामनाएँ!