ऑनलाइन क्लास के बाद पांचवी का छात्र फांसी पर झूल गया, स्कूल की टाई से फांसी बनाई :-
ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित दर्पण कॉलोनी में इंजीनियर अल्केश सक्सेना के बेटे ने आत्महत्या कर ली। उसकी उम्र 11 साल थी। वह कक्षा 5 का छात्र था। ऑनलाइन क्लास के बाद उसी का बाथरूम में गया और स्कूल यूनिफार्म की टाई से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया।
घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में दर्पण कॉलोनी की है। बुधवार शाम को एक निजी कंपनी में इंजीनियर अलकेश सक्सेना के 11 वर्षीय बेटे सार्थक सक्सेना का सब उन्हीं के घर के बाथरूम में फांसी पर लटका हुआ मिला। सार्थक की स्कूल टाई से फांसी का फंदा बनाया गया था और बाथरूम के शावर से लटका हुआ था।
परिवार जनों का कहना है कि घटना के ठीक पहले सार्थक अपने स्कूल की ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था। क्लास खत्म होते ही वह बाथरूम की तरफ गया और फिर वापस नहीं आया। ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसा क्या हुआ जो उसने आत्महत्या कर ली, इस प्रश्न का जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इन्वेस्टिगेशन के बाद मृत्यु के कारण का खुलासा हो पाएगा।