Main Slideदेशबड़ी खबर

आज से व्हाट्सअप से ट्रांसफर कर सकते है पैसे आइये जानते है कैसे :-

भारत में अब व्हाट्सअप यूजर्स इसी ऐप से एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई ) ने गुरूवार को व्हाट्सअप को अप्रूवल दे दिया है लगभग 3 साल से व्हाट्सअप को इसका इंतज़ार था और अब कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है व्हाट्सअप यूपीआई बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है |

बिना Mobile Number Save करे WhatsApp Message

फ़ेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में व्हाट्सअप पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग व्हाट्सअप के जरिए पैसे भेज सकेंगे. हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी |

भारत में व्हाट्सअप पेमेंट दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. अगर आपके वॉट्सऐप ऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है तो अब आप इसे यूज कर सकते हैं. नहीं है तो वॉट्सऐप अपडेट करके पेमेंट ऑप्शन चेक कर सकते हैं |

व्हाट्सअप पेमेंट यूज करने के लिए कस्टमर्स के पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है जो यूपीआई सपोर्ट करता है वॉट्सऐप Payment ऑप्शन में जा कर आप बैंक सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं | व्हाट्सअप ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘आज से देश बर केव्हाट्सअप यूजर्स इस ऐप से पेमेंट कर पाएंगे व्हाट्सअप का सिक्योर पेमेंट एक्सपीरिएस पैसे भेजने को मैसेज भेजने जितना ही आसान बना देगा |

व्हाट्सअप ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन। ऑफ इंडिया के साथ मिल कर यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई बेस्ड पेमेंट इंटरफेस तैयार किया है और इसमें डेटा लोकलाइजेशन का भी ध्यान रखा गया है | व्हाट्सअप ने पेमेंट सर्विस के लिए पाँच बड़े बैंकों से साथ करार किया है. इनमें आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी बैंक , एक्सिस बैंक , एसबीआई और जिओ पेमेंट्स बैंक शामिल हैं | व्हाट्सअप से सिर्फ़ व्हाट्सअप में पैसे नहीं, बल्कि व्हाट्सअप से किसी भी यूपीआई सपोर्टेड ऐप में भेजे जा सकते हैं. यानी अगर अगला शक्स वॉट्सऐप पेमेंट यूज नहीं कर रहा है तो भी आप व्हाट्सअप से पेमेंट कर पाएंगे |

Whatsapp पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका

व्हाट्सअप के मुताबिक़ यहाँ पेमेंट करना सिक्योर होगा और हर ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई पिन की जरूरत होगी. स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि व्हाट्सअप पेमेंट्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स ऐप अपडेट कर सकते हैं |

Related Articles

Back to top button