एप्पल स्मार्टफोन में जल्द लाएगा फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर जानिए सबकुछ :-
स्मार्टफोन की अग्रणी कंपनी एप्पल अपनी फ्यूचर डिवाइस में ‘इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर’ फीचर लाने की योजना बना रही है. इसमें कंपनी के न्यू लॉन्च आईफोन 12 के सभी मॉडल भी शामिल हैं. कंपनी ने अपने आईफोन से टच आईडी फीचर को पहले हटा दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर का पेटेंट मिला है. कंपनी ने अक्टूबर 2018 में कथित तौर पर यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में इस पेटेंट के लिए आवेदन किया था | फिलहाल, आईफोन यूजर्स टच आईडी की बजाय फेस आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं |
प्रोटेक्टिव लेयर से लैस होगा फीचर – रिपोर्ट के अनुसार, ‘शॉर्टवेव’ नामक यह पेटेंट एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डिस्प्ले के माध्यम से ऑप्टिकल इमेजिंग को अवरक्त करता है. बता दें कि यह नया फिंगरप्रिंट स्कैनर आईफोन के मुख्य डिस्प्ले में होगा. जिसे बाहर से भी एक प्रोटेक्टिव लेयर से कवर किया गया है | स्कैनर में टच-सेंसेटिव लेयर और डिस्प्ले लेयर भी मौजूद है |
ऐसे काम करेगा यह स्कैनर- कंपनी ने अभी स्कैनर के काम करने का तरीका पर कुछ नहीं बताया है लेकिन रिपोर्ट में हुए एक खुलासे के मुताबिक, इसमें ऑप्टिकल इमेजिंग सिस्टम एक शॉर्टवेव अवरक्त प्रकाश ऊपर की ओर भेजेगा. जो फोन के सतह पर फिंगर से संपर्क करेगा. प्रतिबिंबित अवरक्त प्रकाश विश्लेषण के लिए इमेजिंग प्रणाली की सहजता के साथ यह फीचर जुडे़गा |
हालांकि, कई कंपनियां नई-नई तकनीक के लिए पेटेंट फाइल करती रहती हैं लेकिन इन्हें पुष्टि मिलना मुश्किल होता है | माना जा रहा है कि कंपनी के पास एक बार इस फीचर के आ जाने के बाद इस तकनीक को भविष्य में एप्पल आईपैड और आईफोन में तकनीक इस्तेमाल करने की संभावना है. बता दें कि बीते महीने अक्टूबर में ही एप्पल ने अपनी आईफोन 12 की सीरीज लॉन्च की है. जो 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. फिलहाल 5जी तकनीक न होने की वजह इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. बता दें कि आईफोन में ड्यूल सिम पर 5जी नेटवर्क सपोर्ट ने करने की शिकायत आ चुकी है | इस पर कंपनी के नये अपडेट का इंतजार है |