LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दुःखद खबर : गाजियाबाद 14वीं मंजिल से 5 साल के एक मासूम बच्चे की गिरने से हुई मौत

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश वीवीआइपी सोसाइटी में एक दुखद हादसा सामने आया है.

यहां 5 साल के एक मासूम बच्चे की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी है. घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गयी. पड़ोसी, बच्चे को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

हादसे का शिकार हुआ 5 बर्षीय मासूम बच्चा तेजस्व चरण, गाजियाबाद के ही एक स्कूल का छात्र था. वह एलकेजी क्लास में पढ़ता था. तेजस्व, राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश सोसायटी वीवीआइपी में अपने माता पिता के साथ चौदहवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहता था.

गाजियाबाद में 5 साल के मासूम की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत, घर पर नहीं थे  माता-पिता

मौके पर मौजूद सोसायटी की एक महिला चश्मदीद से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां बतौर नर्स काम करती हैं, जबकि बच्चे के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. पिता, कोरोना काल के दौरान फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.

शुक्रवार देर शाम हादसे के समय बच्चे के माता-पिता बाहर थे. बच्चे की मां जॉब पर गई थी, जबकि बच्चे के पिता बच्चे द्वारा कोई खाने की चीज मांगे जाने पर सामान लाने नीचे आए थे. उसी दौरान बच्चा हादसे का शिकार हो गया. बच्चा बाथरूम से एक स्टूल उठा कर फ्लैट की बॉलकनी में आ गया और स्टूल पर चढ़ कर नीचे झांकने लगा. नीचे झांकने के दौरान अचानक स्टूल का बैलैंस बिगड़ा और बच्चा 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरा.

Related Articles

Back to top button