Main Slideदेशबड़ी खबर

मुजफ्फरपुर; तीन पीढ़ी ने एक साथ किया मतदान, बेटे और पोते के कंधों के सहारे वोट डालने पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग :-

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. बिहार के वोटर्स में मतदान को लेकर गजब का उत्साह सुबह से ही नजर आया. मुजफ्फरपुर से मतदान की बेहद शानदार तस्वीर सामने आई, जहां बीमार होने के बाद भी 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदान करने के लिए पहुंचे. बूथ तक खुद चलकर पहुंचना नामुमकिन था, इसलिये ये बुजुर्ग अपने बेटे और पोते के कंधों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचे |

बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू

मुजफ्फरपुर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन नजर आ रही है. वोट डालने के लिए लोग उत्साहित हैं. ऐसे में जब 80 वर्षीय तपेश्वर महतो अपने बेटे और पोते के कंधों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे, तो सब उनको देखते ही रह गये. बुजुर्ग चल नहीं पा रहे थे |

उनके बेटे का कहना है कि अस्वस्थ होने के बाद भी उन्होंने वोट डाला. इस दौरान बुजुर्ग ने कहा कि मतदान के इस महापर्व में हिस्सा लेना बेहद जरूरी होता है, इसलिए खुद को रोक नहीं पाये |

वहीं बुजुर्ग के साथ में आये उनके बेटे ने कहा कि पिता लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. वोट डालने की जिद पर अड़े थे, जिसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर इस तरह लाना पड़ा. वहीं बुजुर्ग के साथ आये पोते रवि राज ने बताया कि उसने पहली बार वोट किया है. रवि राज ने बताया कि लोकतंत्र के लिए और बेहतर सरकार बनाने के लिए मतदान बेहद जरूरी है |

Related Articles

Back to top button