देश

एमपी: 22 हजार कमाने वाले कर्मचारी के ठिकानों पर छापा, 15 लाख कैश और ज्वेलरी बरामद

मध्य प्रदेश में नगर निगम के एक कर्मचारी की काली कमाई का पर्दाफाश हुआ है। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार सुबह कर्मचारी असलम खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है। माणिकबाग ब्रिज के पास अशोका कॉलोनी के मकान नंबर 129-130 में जैसे ही टीम घुसी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद की है।

पुलिस को असलम के घर से 15 लाख रुपये कैश, 5 लाख रुपये की कीमत के बकरे और 6 गाड़ियां भी मिली।असलम खान के खिलाफ शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। खान ने घर के अंदर ही आलीशान थियेटर भी बना रखा है। 22 हजार रुपए का वेतन पाने वाले असलम खान के घर करोड़ों रुपए की संपत्ति देख लोकायुक्त पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

Related Articles

Back to top button