Main Slideदेशबड़ी खबर

राधा कृष्ण मंदिर में पंचभीष्म की धूम :-

पुजारी सुदेश शर्मा राधा कृष्ण ने बताया की भीष्म पितामह का मूल नाम देवदत्त था । लेकिन अपने कुलज और वंश की रक्षा के लिए भीष्म पितामह द्वारा आजीवन अखंड ब्रह्मचर्य जीवन बिताने की भीष्म प्रतिज्ञा लेने के वाद वे भीष्म कहलाए । पांच दिन चलने वाले भीष्म मेलों के बारे में उन्होंने बताया की भीष्म पितामह ने 5 दिन पांडवों को नीति उपदेश दिया था । इस कारण पंच भीष्म मेले 5 दिन मने जाते है पंच भीष्म मेलों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा इन मेलों में ज्वालामुखी मंदिर के पास राधा कृष्ण मंदिर में पांच दिनों के लिए तेल के दीपक भी जलाए जाते है इन दिनों में तुलसी माता और विष्णु जी का विवाह भी किया जाता है और यह दीपक पितरों की याद भी जले जाते है इन दिनों में विष्णु भगवन की आँवले के रूप में पूजा की जाती है इन पांच दिनों में महिलाए उपवास भी करती है की इनके घर में सुख शांति व् समृद्धि बानी रहे |

Radha Krishna HD Photos/Wallpapers (1080p) - #10934 #krishna #radhakrishna # radha #hindugod #god | Radha krishna photo, Radha krishna images, Krishna  images

इसमें स्त्रियां अपने घर में सुख समृद्धि की कामना करती है इन्हे पांच भीष्म कहा जाता है क्योकि इन पांच दिनों में अपनी भीष्म प्रतिज्ञा के कारण पांच दिनों तक बाणों के शैया पर सोये रहे थे।

Related Articles

Back to top button