Main Slideदेशबड़ी खबर

तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हुआ घायल कॉन्स्टेबल से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर :-

तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हुआ था। आपको बता दे कि दिल्ली एक ऐसा राज्य जहां पुलिस न्याय मांग रहे है। वकील इन्साफ मांग रहे है। और जनता स्वच्छ सांसे मांग रही है। आपको बता दे कि काले कोर्ट और खाखी वर्दी का मामला कोर्ट तक पहुंच चूका है।

वकीलों से बवाल के 6 दिन बाद घायल कॉन्स्टेबल से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर -  delhi amulya patnaik commissioner of police tis hazari courts complex -  AajTak इस दोनों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला अभी थमा नहीं है. पुलिस के प्रदर्शन के बाद वकीलों का हंगामा जारी है. इस बीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने घायल कॉन्स्टेबलों से मुलाकात की. वो कॉन्स्टेबल शोभित और संदीप से उनके घर पर मिले और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा पटनायक ने उन 16 अफसरों से भी कार्यालय में मुलाकात की, जिन्हें कुछ चोटें आईं थी. पुलिस आयुक्त ने उनसे अपना मनोबल ऊंचा रखने को कहा.बता दें कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसमें पुरानी दिल्ली कोतवाली के एसएचओ को 10 टांके लगे थे. वहीं, एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था. वकीलों ने जब पुलिस पर हमला किया तो सभी पुलिस वाले खुद को बचाने के लिए अदालत के लॉकअप की तरफ भागे और सबने खुद को अंदर बंद कर लिया था. इस घटना के बाद पुलिसवालों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था. अपनी मांगों लेकर करीब 10 घंटे तक सैकड़ों पुलिस जवान धरने पर रहे थे |

Related Articles

Back to top button