LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन लगातार जारी मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में LOC के पास चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो गए. ऑपरेशन में सेना के दो जबकि BSF का एक जवान शहीद हो गया. इससे पहले सुरक्षाबल के जवानों ने एलओसी पर आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी. इसमें दो घुसपैठिए मार गिराये गए.

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी. भारतीय सेना भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान अब भी जारी है.

असल में, शनिवार रात में माछिल सेक्टर में गश्ती के दौरान एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई. आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया. मौके से एक एके राइल और 2 बैग बरामद किये गए हैं. सेना का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ उनका ऑपरेशन जारी है.

Related Articles

Back to top button