LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

यूपी के बागपत जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा चार युवकों की मौत

यूपी के बागपत जिले में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. सभी लोग दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो सगे भाई भी हैं.

ये हादसा रमाला थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुआ है. मृतकों की पहचान महरौली निवासी नरेश, प्रमोद, धर्मेंद्र और उसका भाई कपिल के रूप में हुई है जबकि चालक नरेश कुमार सैनी की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के टेरना गांव में धर्मेंद्र के ममेरे भाई पम्मी की शादी थी. सभी दोस्त इसी शादी में गए थे.

four people killed in road accident in baghpat ann

शादी समारोह से वापस आते वक्त इनकी आई 20 कार हादसे का शिकार हो गई. जय पार्वती स्कूल के पास निर्माणाधीन पुलिया पर चालक नरेश कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायल को कार से बाहर निकाला. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Related Articles

Back to top button