ट्रेंडिग
वरीना को विदेशी समझ लेते हैं सलमान के बहनोई
सलमान खान ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन ‘लवरात्रि’ फिल्म की पहली झलक पेश की थी। अब इसका ट्रेलर जारी किया है।
मुंबई में हुए एक इवेंट में सलमान की मौजूदगी में यह ट्रेलर जारी हुआ। उनकी बहन अर्पिता भी वहां मौजूद रहीं। अर्पिता के पति आयुष शर्मा इसमें काम कर रहे हैं। साथ में वरीना हुसैन को मौका दिया जा रहा है।
ट्रेलर देखकर अंदाजा लग सकता है कि आयुश शर्मा जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होंगे। बेहद खराब एक्टिंग उन्होंने की है। वरीना का काम फिर भी ठीक है लेकिन आयुष, जिनके लिए ये फिल्म बनी है, में सुधार की काफी गुंजाइश है।