LIVE TVMain Slideखबर 50देश

घाटी में बड़ी संख्या में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान भारतीय सुरक्षा बल हुई पूरी तरह से अलर्ट

आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखलाहट में है. खुफिया सूत्रों से आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक दीवाली से पहले ही पाकिस्तानी सेना घाटी में आतंकियों की बड़ी घुसपैठ कराने की फिराक में है.

इस साल 1 नवंबर तक ही सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में 200 आतंकियों को ढेर किया. जबकि 2019 में पूरे साल में 157 आतंकी मारे गए थे. बता दें कि रविवार को भी सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास तीन आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की शह पर हुई घुसपैठ को साल की दूसरी सबसे बड़ी कोशिश माना जा रहा है.

Jammu Kashmir: Security forces giving newly recruited terrorists a chance  to return home - J&K: नए भर्ती हुए आतंकियों को घर वापसी का एक मौका दे रहे सुरक्षा  बल

घाटी में आतंकियों की घटती संख्या और उनके पास हथियारों की कमी से पाकिस्तान के होश उड़े हुए है. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना बड़ी संख्या में घुसपैठियों को सरहद पार कराने के लिए हाथ-पैर मार रही है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की ओर से दीवाली से पहले घुसपैठ की कई कोशिशें हो सकती है. ऐसी स्थिति में भारतीय सुरक्षा बलों को एलओसी के पास कई सेक्टर में पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Indian Army foiled infiltration attempt by terrorists from across LoC  Neelam Valley PoK - भारतीय सेना ने PoK से आतंकवादियों की घुसपैठ को किया  नाकाम, नीलम घाटी से घुसने की थी कोशिश

खुफिया सूत्रों से आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के कवर के साथ 350 से 400 आतंकी लॉंच पैड पर इस वक्त भी मौजूद हैं. पता चला है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से घुसपैठ को आसान बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के 5 ग्रुप माछिल सेक्टर के ठीक सामने आतंकी लॉन्चिंग पैड पर मौजूद है. यहां कुल आतंकियों की संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है जो घुसपैठ की फिराक में है. इसी तरह 60 से जैश और लश्कर के आतंकी गुरेज सेक्टर के ठीक सामने लॉंच पैड-सोनार

दिवाली से पहले घुसपैठ कराने की फिराक में पाक, LoC पार लॉन्च पैड्स पर  350-400 आतंकी मौजूद - Jammu Kashmir: Pakistan Supported Terrorist in watch  of infiltration around Loc amid Diwali - AajTak

लोसार और शेर खान टॉप पर मौजूद हैं. केरन सेक्टर के सामने भी लश्कर और हिज्बुल मुजाहिदीन के करीब 50 आतंकी मौजूद है जो कि घुसपैठ करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालिया एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो जिन्हें BAT भी कहा जाता है, इनको घुसपैठ करने में मदद कर रहे हैं.

रक्षा मामलों के जानकार मेजर जनरल पीके सहगल कहते हैं कि पाकिस्तान के जींस और डीएनए में भारत के खिलाफ नफरत और नफरत ही है. पाकिस्तान चौबीसों घंटे भारत के खिलाफ नए नए हथकंडे आजमाता रहता है. लेकिन केंद्र में मौजूदा सरकार आने के बाद बॉर्डर बहुत ज्यादा सिक्योर हुआ है, इसलिए घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही है. आतंकियों को फंडिंग जो हो रही थी वह भी कम हो गई है.

दिवाली से पहले घुसपैठ कराने की फिराक में पाक, LoC पार लॉन्च पैड्स पर  350-400 आतंकी मौजूद - Jammu Kashmir: Pakistan Supported Terrorist in watch  of infiltration around Loc amid Diwali - AajTak

आतंकियों के पास हथियार खत्म हो रहे हैं. एलओसी के पार 300 से 400 आतंकी लॉंच पैड पर हैं. पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से घुसपैठ कराना चाहता है, लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां हर जगह सतर्क हैं. पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद अब उसके मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले.

Related Articles

Back to top button