Main Slideबड़ी खबरमनोरंजन

बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य करेंगे प्यार का इजहार, इनसे कहेंगे अपने दिल की बात

बिग बॉस के घर में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ का भी नेशनल टीवी पर जिक्र होने लगा है। अब खबर आ रही है कि शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं। अब घर में ड्रामा, रोमांस और फ्रेंडशिप का तड़का भी लग रहा है। दरअसल, बिग बॉस के घर से एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल वैद्य कविता कौशिक और जैस्मीन भासीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि राहुल बता रहे हैं कि वो आने वाली 11 नवंबर को किसी स्पेशल को प्रपोज करने वाले हैं। खास बात ये भी है कि उन्होंने उस शख्स के बारे में बताया है कि 11 नवंबर को उनका जन्मदिन भी है। ऐसे में उनके फैंस अंदाजा लगा रहा है कि वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार को उनके जन्मदिन यानी 11 नवंबर को प्रपोज कर सकते हैं। उनके 11 नवंबर कहने के बाद ही पता चला है कि दिशा परमार का जन्मदिन भी 11 नवंबर है।

उन्होंने पहले कहा था, ‘ईमानदारी से, दिशा परमार सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं। हम कभी प्यार में नहीं थे और हमारे बीच कुछ भी चल रहा है। मेरी बहुत सी महिला मित्र हैं जिनके साथ मैं डिनर पर जाता हूं, लेकिन जब से दिशा फेमस हुई हैं, उनका नाम जोड़ा जाता है। मैंने अन्य महिला मित्रों के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं, लेकिन जैसा कि वो प्रसिद्ध नहीं हैं तो मेरा नाम नहीं जोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button