LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव : अमरोहा में सपा के जावेद आब्दी लगभग 4275 मतों से आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर काउंटिंग जारी है. तीसरे दौर की मतगणना के बाद समाजवदी पार्टी के मौलाना जावेद आब्दी 4275 मतों से आगे चले रहे हैं.

वहीं दूसरे नंबर पर बसपा चल रही है. बसपा के फुरकान अहमद ने यहां 3901 वोट हासिल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी की संगीता चौहान हैं. संगीता को अब तक 3663 मिले हैं. कांग्रेस के कमलेश सिंह अब तक महज 375 वोट ही हासिल कर सके हैं.

बता दें इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग नौगावां सादात सीट पर हुई थी. यहां 64.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बुलंदशहर में 52.10 प्रतिशत, फिरोजाबाद के टूंडला में 54 प्रतिशत, कानपुर नगर के घाटमपुर में 49.42 प्रतिशत, उन्नाव के बांगरमऊ में 50.59 प्रतिशत, देवरिया में 51.05 प्रतिशत और जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

नौगावां सादात सीट पर 14 प्रत्याशियों की किस्मत पर आज फैसला होना है. बता दें प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व दर्जा मंत्री जावेद आब्दी चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले फुरकान बसपा से प्रत्याश्यी हैं, वहीं डॉ कमलेश सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

Related Articles

Back to top button