LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशव्यापार

Micromax In 1b की प्री-बुकिंग आज से हुई शुरू जाने क्या है इस में खास साथ ही जाने क्या है कीमत ?

भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Micromax ने पिछले हफ्ते अपने दो फोन के साथ वापसी की थी. कंपनी के Micromax In 1b की प्री-बुकिंग आज से फ्लिपकार्ट के ज़रिए दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विटर के ज़रिए दी है.

Micromax In 1B को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है और दूसरे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की पहली सेल इसकी 26 नवंबर दोपहर 12 बजे रखी गई है.

माइक्रोमैक्स In 1B में भी 6.5 इंच का HD+ रेजोलूशन डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. ये बजट फोन पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलर में पेश किया गया है. Micromax In 1b की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 32 जीबी और 64 जीबी शामिल हैं. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button