LIVE TVMain Slideदेशबिहार

कवेटी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी हारे

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है. इसी बीच रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि दगभंगा के कवेटी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी हार हैं. हालांकि फिलहाल खबर रिपोर्ट के हवाले से है. बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के सामने बीजेपी के मुरारी महन झा चुनावी मैदान में थे. रिपोर्ट के हवाले सिद्दीकी की हार 5000 से अधिक वोटों से हुई है.

साथ यह भी बता दें कि केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के फराज फातमी विधायक थे जिनका टिकट काटकर इस बार राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को कैंडिडेट बनाया है. इससे पहले फातमी ने 2005 और 2010 में भाजपा विधायक रहे अशोक कुमार से ये सीट छीन ली थी.

चुनाव से पहले सिद्दकी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया था. राजद के सीनियर नेता अब्दुल्ल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को लग ही नहीं रहा है कि वो एक राज्य के दंगाई सीएम नहीं देश के पीएम हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सिद्दकी के इस बयान पर राजनीतिक गर्मी बढ़ सकती है.

Related Articles

Back to top button