LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 86 लाख 36 हजार 12 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 281 नए मरीज मिले और इस दौरान 512 मरीजों की जान गई.

अच्छी खबर ये है कि 106 दिन यानी करीब 4 महीने बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है. अब केवल 4 लाख 94 हजार 657 मरीज ऐसे बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना के संक्रमण से अब तक 80 लाख 13 हजार 784 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते 1 लाख 27 हजार 571 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

coronavirus outbreak live updates of 25th april 2020 and lockdown in  various cities of india - डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया, 'फिलहाल ऐसे कोई सबूत  नहीं है कि जो लोग कोविड-19 महामारी से

पिछले 7 दिनों में देश में हर 10 लाख की आबादी में 235 मरीज मिले. पूरी दुनिया का औसत केस 482 था. भारत में इतनी ही आबादी पर 3 लोगों की मौत हुई, जबकि वर्ल्ड एवरेज 7 मौत का है. मतलब दोनों ही मामलों में भारत की स्थिति बेहतर रही है.

Coronavirus Cases: Total Covid-19 cases in India jumps to 39980, Death toll  at 1301 - देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड : बीते 24 घंटे में सबसे  ज्यादा 2644 नए मरीज

देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 12 करोड़ के पार हो गया है. अब तक 12 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 7.10% लोग संक्रमित मिले हैं. शुरुआती 2 करोड़ टेस्टिंग में सबसे ज्यादा 18.04 लाख संक्रमित मिले थे. इसके बाद 3 से 4 करोड़ टेस्टिंग में 16.57 लाख लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बार 11 से 12 करोड़ टेस्टिंग होने में सबसे कम 8.33 लाख लोग संक्रमित मिले.

COVID-19 in India: कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख के नीचे पहुंचा, 24  घंटे में मिले 44281 नए मरीज

महाराष्ट्र में मंगलवार को 10 हजार 769 लोग ठीक हुए और 3791 नए मरीज मिले. 110 मरीजों की मौत हुई. अब तक 17 लाख 26 हजार 926 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 92 हजार 461 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 88 हजार 91 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 45 हजार 435 हो गया है.

COVID19 News Live Updates: देश में कोरोना का रिकवरी रेट 75% के पार, एक्टिव  केस के मुकाबले 3.4 गुना ज्यादा: स्वास्थ्य मंत्रालय - The Financial Express

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 2121 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 2201 लोग रिकवर हुए. 30 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़कर 5 लाख 1 हजार 311 हो गया है. इनमें 22 हजार 846 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 71 हजार 204 लोग ठीक हो चुके हैं और 7261 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button