Main Slideखबर 50विदेश

अमेरिका में कोविड-19 की नई लहर से हाहाकार,बीते 24 घंटों में दो लाख नए मिले मामले

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की नई लहर से हाहाकार मच गया है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है.

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 45 हजार 799 लोगों की जान जा चुकी है. अबतक इस महामारी से 66 लाख एक हजार 331 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है.

अमेरिका में महामारी का सबसे बुरा समय‘ आना अभी बाकी: विशेषज्ञ

विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है कि अमेरिका आने वाले ठंड के मौसम और छुट्टियों के लिए तैयार नहीं है, जबकि इस समय तक कोरोना महामारी अब तक के अपने सबसे घातक चरण में जा सकती है. द गार्डियन के लेख के अनुसार, अमेरिका उस समय की ओर आगे बढ़ रहा है, जब छुट्टियों में पारिवारिक समारोहों के लंबे दौर चलेंगे और कोरोना प्रतिबंधों का पालन नहीं हो पाएगा. उन यूनिवर्सिटी के आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक मेगन राने ने कहा, “हम अब महामारी के सबसे बुरे दौर में जा रहे हैं. महामारी को लेकर देश का भाग्य अगले दो महीनों पर निर्भर करता है.’

हम थक सकते हैं वायरस नहीं- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ते हुए हम कमजोर हो सकते हैं लेकिन कोरोना हमसे नहीं थक रहा है. टेड्रोस ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि महामारी से लड़ने में वैश्विक सहयोग मिलेगा. उन्होंने लोगों को विज्ञान का अनुसरण करने और वायरस के प्रति आंख नहीं मूंदने का आग्रह किया. ट्रेडोस खुद कोरोना संक्रमित से संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि वायरस कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों का शिकार करता है.

Related Articles

Back to top button