LIVE TVMain Slideखेलदेशमहाराष्ट्र

मुंबई इंडियंस ने किया जोरदार प्रदर्शन जीता IPL का खिताब

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. दुबई में मंगलवार रात आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. मुंबई ने पहले तो दिल्ली को 156/6 रनों पर रोका और फिर 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (157 रन) हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 68 रनों (51 गेंदें, 5 चौके, 4 छक्के) की जोरदार पारी खेली.

मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनी. उसने कुल 5वें खिताब पर कब्जा जमाया. मुंबई इससे पहले 2013, 2015, 2017, और 2109 में आईपीएल चैम्पियन रही थी. ये पांचों खिताब उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल किए है. पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा. दिल्ली ने 13 साल में पहली बार चैम्पियन बनने का मौका गंवा दिया.

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का पहला विकेट 45 के स्कोर पर गिरा, जब क्विंटन डिकॉक (20) को मार्कस स्टोइनिस ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. 90 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (19) रन आउट हो गए.

अपने 200वें आईपीएल मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 4000 (155 मैच) रन पूरे किए. 137 के स्कोर पर एनरिक नोर्तजे ने रोहित (68 रन) को लौटाया. कीरोन पोलार्ड (9) को कैगिसो रबाडा ने आउट किया. 147 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. जब एक रन की जरूरत थी तो हार्दिक पंड्या (3 रन) को नोर्तजे ने लौटाया. ईशान किशन 33 रन बनाकर नाबाद रहे, क्रुणाल पंड्या ने एक रन लेकर जीत दिलाई.

2013 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया

2015 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया

2017 फाइनल: मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट को 1 रन से हराया

2019 फाइनल: मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया

2020 फाइनल: मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया

https://twitter.com/IPL/status/1326217546270339073?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1326217546270339073%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fstory%2Fipl-2020-final-delhi-capitals-vs-mumbai-indians-match-report-tspo-1160460-2020-11-10

इस तरह मुंबई इंडियंस के नाम सर्वाधिक 5 आईपीएल खिताब हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3 (2010, 2011, 2018) खिताब जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2 (2012, 2014) खिताब हासिल किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 2016, डेक्कन चार्जर्स- 2009 और राजस्थान रॉयल्स- 2008 में चैम्पियन बनी थी.

रोहित ने इसके बाद रबाडा पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. नए बल्लेबाज ईशान किशन ने स्टोइनिस पर छक्का लगाकर शॉट लगाने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. रोहित की पारी का अंत सब्स्टीट्यूट ललित यादव ने बेहतरीन कैच लेकर किया, लेकिन तब मुंबई को 22 गेंदों पर केवल 20 रन चाहिए थे. कीरोन पोलार्ड (9) और हार्दिक पंड्या (3) आउट हुआ, लेकिन इससे परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा.

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में सात विकेट पर 156 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 22 रन था, लेकिन इसके बाद अय्यर (50 गेंदों पर नाबाद 65 रन, 6 चौके, 2 छक्के) और पंत (38 गेंदों पर 56 रन, 4 चौके, 2 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर स्थिति संभाली.

बोल्ट पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, लेकिन पूरी तरह से फिट होकर नई गेंद संभाली और पहली गेंद पर ही स्टोइनिस को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर दिल्ली के दांव का दम निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने नए बल्लेबाज रहाणे (2) को भी विकेट के पीछे कैच कराया, जबकि राहुल चाहर की जगह टीम में लिए गये जयंत यादव (25 रन देकर एक) ने धवन (15) को बोल्ड करके अपने चयन को सही साबित किया.

रोहित ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए, लेकिन इन दोनों की एकाग्रता भंग करना मुश्किल था. अय्यर ने पोलार्ड पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. पंत ने कूल्टर नाइल पर फाइन लेग पर चौका लगाकर इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में उन्होंने हालांकि आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया. लेकिन अय्यर टिके रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन बोल्ट ने दूसरे स्पेल में आकर शिमरॉन हेटमेयर (5) को नहीं टिकने दिया, जिससे दिल्ली की डेथ ओवरों की रणनीति चल नहीं पाई.

Related Articles

Back to top button