LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम छह बजे जाएंगे बीजेपी मुख्यालय

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने बिहार में 74 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने सिर्फ 110 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था.

PTI24-04-2020_000019B

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.

वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.

Related Articles

Back to top button