Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर
हाउस टैक्स जमा करने को नगर निगम में कॉल सेंटर लगाया गया :-
कानपूर कॉल सेंटर का प्रभारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है कॉल सेंटर का नंबर 8601800818 है नगर निगम में हाउस टैक्स से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी में कॉल सेंटर बनाया गया है। मॉर्निग 10 से शाम 5 बजे तक कर्मचारी बैठेंगे और मोबाइल पर जानकारी देंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के 10 कर्मचारियों को भी लगाया गया है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर गठित कॉल सेंटर का प्रभारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है। कॉल सेंटर का नंबर 8601800818 है। इसके अलावा समन्वयक दीपेश मोबाइल नंबर 9336742920 होंगे। वेडनसडे से कॉलसेंटर वर्किंग करना शुरू कर देगा।